• सोशल मीडिया लिंक
  • Site Map
  • Accessibility Links
  • हिन्दी
बंद करे

देवास माता जी टेकरी

श्रेणी धार्मिक

ऐतिहासिक घटनाओं, विभिन्‍न क्रान्ति, राजनीतिक उथल-पुथल और विकास के बीच एक स्‍थान निर्बाध रूप से आम और खास व्‍यक्ति को इस देवास की धरती पर आनंद, सुकुन और आशाओं की लहर देता रहा है और वह देवास की माता टेकरी । इस स्‍थान के साथ देवास शहर की उंचाई सदियों से आबाद है । अतीत और वर्तमान में किसी भी क्षेत्र का व्‍यक्ति इस स्‍थल से प्रभावित हुए बिना नही रहा है और आभास है कि भविष्‍य का केन्‍द्र भी टेकरी ही रहेगी । तो निश्चित ही देवास में सबसे बडा आकर्षण है माता टेकरी ।

फोटो गैलरी

  • Tekri Mataji Dewas
  • Ropwaydewas
  • Tulja Bhawani

कैसे पहुंचें:

बाय एयर

सबसें नजदीक हवाई अड्डा यहाँ पर इंदौर में हैं जो कि देवास से 40 किo मीo के अंतर्गत आता हैं । (घरेलु) अंतर्राज्यीय हवाई यात्रा के लिए भारतीय वायु सेवा एवं नीजि वायु सेवाएं इंदौर से दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और देश के मुख्य शहरों से जोड़ती है ।

ट्रेन द्वारा

देवास शहर पूर्ण रूप से मालगाड़ी परिवहन सें जुड़ा हैं यहाँ से मालगाडीयाँ का दिल्ली, मुंबई, कलकत्ता, चेन्नई, जयपुर, आदि मुख्य शहरो सें आवागमन होता हैं ।

सड़क के द्वारा

देवास शहर राष्ट्रीय राजमार्ग के क्रमांक 3 जो कि (आगरा सें मुंबई) को जाता हैं, पर स्थित हैं । देवास शहर केंद्र में स्थित हैं । अन्य दूसरे जिले भी सड़कों सें इसके आस – पास स्थित है । देवास जिला इन जिलो के केंद्र में स्थित है । इसके आस-पास मुख्य रूप से उज्जैन जिला है । उज्जैन नगर (धार्मिक शहर हैं जो की महाकालेश्वर के लिए प्रसिद्ध हैं ) अन्य जिलो में सिहोर, भोपाल (मध्यप्रदेश की राजधानी है) और इंदौर जिले मुख्य रूप से जुड़े हैं । यह शहर सड़क परिवहन से संपन्न है व पूर्ण- रूपेण जुड़ा है । देवास शहर आगरा से 560 km दूरी व भोपाल से 160 km दूरी पर व उज्जैन से 33 km दूरी पर और इंदौर से 35 km की दूरी पर स्थित है ।