• सोशल मीडिया लिंक
  • Site Map
  • Accessibility Links
  • हिन्दी
बंद करे

प्रोफाइल

देवास जिला उज्जैन राजस्व संभाग में मध्य प्रदेश के मध्य पश्चिमी भाग में मालवा के पठार पर स्थित है जो की उत्तरी अक्षांश 200 17’ एवं 230 20’ के मध्य एवं 750 54’ एवं 770 08’ पूर्वी देशांश पर फैला हुआ है ।
इस जिले की सीमायें उत्तर में उज्जैन जिले से पश्चिम में इंदौर, जिले से दक्षिण पश्चिम में पश्चिम निमाड़, दक्षिण में पूर्वी निमाड़ से, दक्षिण-पूर्व में होशंगाबाद पूर्व में सीहोर जिले से उत्तर पूर्व में शाजापुर से घिरी हुई है । कर्क रेखा जिले के खातेगांव शहर के दक्षिण में स्थित नेमावर ग्राम के पास से गुजरती है ।

  1. क्षेत्र: 7020 वर्ग किमी
  2. आबादी: 15,63,715
  3. भाषा: हिंदी
  4. घनत्व: 223
  5. पुरुष: 8,05,359
  6. महिला: 7,58,356