बंद करे

टेकरी

देवास टेकरी के बारे में

ऐतिहासिक घटनाओं, विभिन्‍न क्रान्ति, राजनीतिक उथल-पुथल और विकास के बीच एक स्‍थान निर्बाध रूप से आम और खास व्‍यक्ति को इस देवास की धरती पर आनंद, सुकुन और आशाओं की लहर देता रहा है और वह देवास की माता टेकरी । इस स्‍थान के साथ देवास शहर की उंचाई सदियों से आबाद है । अतीत और वर्तमान में किसी भी क्षेत्र का व्‍यक्ति इस स्‍थल से प्रभावित हुए बिना नही रहा है और आभास है कि भविष्‍य का केन्‍द्र भी टेकरी ही रहेगी । तो निश्चित ही देवास में सबसे बडा आकर्षण है माता टेकरी ।

आयोजन

शारदीय नवरात्रि

03/10/2024 से 12/10/2024 तक

नवरात्री ड्यूटी

 

पर्यटक मार्गदर्शक