प्राणिजात
मध्य भारत में मिलने वाले वन्य प्राणी अमूमन देवास जिले में पाए जाते हैं। { हाल ही में बाघ – बाघिन एवं तीन शावक हाट पीपल्या के पास टप्पा ग्राम के वन में पाए गए हैं। } सामान्य रूप से पहाड़ियों पर यदा कदा तेंदुए, दिखाई दे जाते हैं। जहाँ तक हिरणों का सवाल है, सांभर राधोगढ़ के जंगलों में देखे गए हैं । छोटी प्रजाति में कृष्ण मृग, चिंकारा, नीलगाय सभी स्थानों पर दिखाई दे जाते हैं। सामान्य रूप से प्रदेश में पाई जाने वाली चिड़ियों तथा मछलियों की प्रजातियाँ देवास जिले में देखी जा सकती