बंद करे

उद्योग

 

विभाग का नाम जिला व्‍यापार एवं उद्योग केन्‍द्र, देवास
विभाग का ई-मेल आई.डी. gmidew@mp.nic.in
विभाग का पता कलेक्‍टर परिसर, ए.बी. रोड , देवास (म.प्र.)

दूरभाष/ मोबाईल नम्‍बर 07272-254903
Link to Departmental website

mpmsme.gov.in

msme.mponline.gov.in

kviconline.gov.in

विभागीय योजना (जन सामान्‍य उपयोग हेतु )

(1) प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम:- रोजगार के नवीन अवसरो के सृजन एवं क्षेत्र के औद्योगिकरण के तीव्र विकास हेतु शासन द्वारा एक नवीन योजना प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम प्रांरभ किया गया इस योजना मे 18 वर्ष से अधिक आयु के आवेदक पात्र है । औद्योगिक  एवं सेवा क्षेत्र की गतिविधि प्रारंभ कर सकते है ।

औद्योगिक गतिविधि हेतु अधिकतम ऋण सीमा 25.00 लाख एवं सेवा क्षेत्र के गतिविधि हेतु अधिकतम ऋण सीमा 10.00  लाख तक है । इसमें सामान्‍य श्रेणी के आवेदक द्वारा इकाई स्‍थापित करने पर शहरी क्षेत्र में योजना लागत का 15 प्रतिशत एवं ग्रामीण क्षेत्र मे वर्ग/अल्‍पसंख्‍यक वर्ग/ महिला /पूर्व सैनिक / विकलांग आवेदक द्वारा पात्र इकाई स्‍थापित करने पर शहरी क्षेत्र में योजना लागत का 25 प्रतिशत एवं ग्रामीण क्षेत्र में योजना लागत का 35 प्रतिशत अनुदान की पात्रता है ।

इस योजना की विशेषता है इसमे शासन द्वारा कोई सीमा नही रखी गई है पंरतु एक लाख रूपये के पूंजी निवेश पर एक रोजगार का सृजन होना आवश्‍यक है इसमे व्‍यवसाय क्षेत्र मे ऋण उपलब्‍ध नही होगा ।