अर्थव्यवस्था
विगत वर्षो में देवास आधुनिक औधोगिकी के क्षेत्र में प्रगति पर है । औधोगिकी में वृद्धि के कारण देवास जिले के निवासियों को अधिक नौकरियां उपलब्ध हुई । इसी समय पारम्परिक हस्तकला जैसे मोजड़ी, कार्पेट, चमड़ें का काम जैसे बैग, लेडीज़ पर्स, जूते, कोट, आदि अर्थव्यवस्था को अच्छे मुकाम पर पहुचने में सहायक रहे । कृषि के क्षेत्र में गेहू एवं सोयाबिन भी अर्थव्यवस्था को सुधरने में सहायक है । सोयाबिन के अच्छे उत्पादन के कारण तेल निकालने की फैक्ट्रीस भी स्थापित हुई । भारतीय अर्थव्यवस्था को सुधारने में बैंक नोट प्रेस जो कि केन्द्रीय शासन संगठन भारतीय रूपये को छपवाने के लिए स्थापित है, का बड़ा योगदान है ।